कोरबा। वनमण्डल कोरबा के लेमरू रेंज अंतर्गत देवपहरी लेमरू मुख्य मार्ग पर भालू का शव मिलने से वन विभाग में हडक़म्प मंच गया। भालू की मौत किन कारणों से हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार दिये जाने से वन्य प्राणी की मौत हुई है। वन विभाग ने भालू के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद जंगल में दफना दिया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही भालू के मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोरबा वनमण्डल अंतर्गत लेमरू रेंज के देवपहरी लेमरू मुख्य मार्ग पर डिलासरई के निकट ग्रामीणों ने एक भालू को मृत पड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना लेमरू स्थित वन विभाग के रेंज कार्यालय को दी। जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और दस्तावेजी कार्रवाई करने के बाद मृत भालू के शव को बरामद किया और स्थानीय पशुचिकित्सक से पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार जंगल में ही कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों मुताबिक भालू के मौत के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चला है। लेकिन संभावना है कि सडक़ को पार करते वक्त अज्ञात वाहन ने वन्य प्राणी को ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।