
देवास, २२ अगस्त । देवास जिले के खातेगांव में नाबालिग आदिवासी लड़की से दुष्कर्म के आरोपित फरहान पठान के मकान पर मंगलवार सुबह प्रशासन का बुलडोजर चला। सुबह 6.30 बजे से एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी, नगर परिषद सीइओ सहित पूरा अमला मकान को ध्वस्त करने के लिए मौके पर पहुंच गया था।टीम ने मकान खाली करवाया, इस दौरान आरोपित फरहान की सास प्रशासन से समय देने और मकान ना तोडऩे की अपील करती रही। सोमवार को भी देवास प्रशासन के अमले ने फरहान के मकान के एक हिस्से पर कार्रवाई की थी, जिसके बाद पीडि़ता की मां और हिंदू संगठनों के लोगों ने हाईवे पर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद देवास कलेक्टर ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया था। 17 अगस्त को खातेगांव में किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसी दिन पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आदिवासी संगठनों ने हिंदू संगठनों के साथ मिलकर रैली निकालकर ज्ञापन दिया था। आरोपित पर लव जिहाद का केस दर्ज करने की मांग की थी।