कोरबा। कांग्रेस पार्टी द्वारा रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए घोषित प्रत्याशी फल सिंह राठिया ने अपना चुनाव प्रचार विधिवत शुरू कर दिश है। क्षेत्र के गंाव में पहुंचकर उन्होनें मतदाताओं से संपर्क किया । और चुनाव में समर्थन मांगा इससे पहले श्री राठिया मां माडवारानी मंदिर पहुंचे और वहां माता मडवारानी का दर्शन व पूजा-अर्चना कर जीत की मनौती के साथ आर्शीवाद मांगा श्री राठिया रामपुर गांव भी पहुंचे और वहां ठाकुर देवता की पूजा करने के बाद अपने प्रचार में जुट गए इस दौरान उनके कई समर्थक साथ रहे। ज्ञात रहे गत दिनों कांग्रेस पार्टी ने अपने जिले की विधानसभा चुनाव के लिए अपनेे अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा की है। जिसमें रामपुर सुरक्षित सीट से फूलसिंह राठिया को प्रत्याशी बनाया है।