जांजगीर-चांपा। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास शारदीय नवरात्र के अवसर पर जांजगीर चांपा जिले में विराजित माता के विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर दर्शन- पूजन किया।
राजेश्री महन्त 10 अक्टूबर को सुबह 9 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे ग्राम खोखरा में विराजित माता मनका दाई का दर्शन किए। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम महंत, नवागढ़, सलखन, खरौद, बिर्रा, केरा सहित अनेक स्थानों पर विराजित माता दुर्गा भवानी के ‘विभिन्न स्वरूपों का दर्शन करके लोक कल्याण की। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि – सनातन धर्म में • नवरात्रि पर्व का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। यह शक्ति की उपासना का पर्व है, इसे प्रत्येक सनातन धर्मावलंबियों को बड़े श्रद्धा भक्ति पूर्वक माननी चाहिए। इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान वे जांजगीर (नैला) पहुंचकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के यहां श्रद्धांजलि सभा में भी उपस्थित हुए एवं स्व. शेखर चंदेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर कमलेश सिंह, निर्मल दास वैष्णव तथा अलग-अलग स्थानों पर शशिकांत सिंह, रेखेन्द्र तिवारी, राधे थवाईत, पवन चतुर्वेदी, पुरुषोत्तम राठौर, कृष्णा प्रजापति, देवेश सिंह, अवधेश सिंह, इंग्लेश सिंह, रविंद्र सिंह, भुवनेश्वर केशरवानी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।