आज पांच दिसंबर को महायुति गठबंधन की नई सरकार के रूप में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में कई मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर महाराष्ट्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।
इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए, जबकि गृह मंत्री अमित शाह मंच पर मौजूद रहे। इनके अलावा खेल और बॉलीवुड के तमाम सितारे भी पहुंचे। इनमें से एक चेहरा जो सबसे ज्यादा फोकस में रहा वो था सचिन तेंदुलकर का।
पत्नी के साथ पहुंचे सचिन
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली के साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। सचिन के पहुंचते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। वहां, मौजूद लोगों ने सचिन का स्वागत किया और उनसे खास बातचीत भी की। इसके अवाला वहां कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के साथ महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे।