बलरामपुर। बलरामपुर जिले की बरियों पुलिस ने मोटरसाइकिल में सवार तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपित वसीम खान (24) लोनी गाजियाबाद , जुनेद (24) यमुना बिहार भजनपुरा दिल्ली तथा समर (27) साहपुर गडरवाना मुज्जफरनगर के पास से एक देशी कट्टा,एक जिन्दा कारतूस, चाकू व तलवार बरामद किया गया है। तीनों मोटरसाइकिल से ही छत्तीसगढ़ पहुंच गए थे। अंबिकापुर में चार दिनों तक एक लाज में ठहरने के बाद चारों बलरामपुर की ओर जा रहे थे। आरोपितों के पास हथियार होने की सूचना मिलने पर बरियों चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुभाष कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धौरपुर मोड़ ग्राम बरियों पुलिया के पास घेराबंदी की। उसी दौरान तीनों वहां पहुंच गए। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि तीनों का निवास स्थान नजदीक है। तीनों एक साथ ही मोटरसाइकिल से छत्तीसगढ़ आए थे। अंबिकापुर में रुकने का स्पष्ट कारण भी आरोपितों ने नहीं बताया। आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपितों की मंशा क्या थी यह भी सामने नहीं आ सका है। अंबिकापुर से रवाना होने के बाद बरियों क्षेत्र में कथित रूप से आरोपितों ने हथियार लहराकर भय का माहौल बनाने की कोशिश की थी। इसी कारण पुलिस तक सूचना पहुंच गई।आरोपितों के पुराने रिकार्ड को लेकर भी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। कार्रवाई में एएसआई कृपा निधान पाण्डेय, सुनील भारती, प्रधान आरक्षक प्रदीप यादव, परमेश्वर साहू, अजय किस्पोट्टा, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, राजू कुजूर, सैनिक लक्ष्मण यादव शामिल रहे।