
नईदिल्ली, ३१ मई ।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि देश में बदलाव का माहौल है। इस लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए को जनादेश मिलेगा। भाजपा को उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को गरीब बनाम अमीर के रूप में माना और लोगों के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ी। इस बार भाजपा के लिए कोई लहर नहीं है। न ही पीएम मोदी का असर ही जमीन पर नजर आया। वेणुगोपाल ने एक साक्षात्कार में कहा कि नतीजे आने के बाद विपक्षी गठबंधन प्रधानमंत्री को लेकर जल्द निर्णय करेगा। यह निर्णय सभी घटक दलों से बातचीत के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भी निशाना साधा। आरोप लगाया कि पूरे चुनाव अभियान में पारदर्शिता की कमी देखी गई।
कहा कि निर्वाचन आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए रेफरी के रूप में तटस्थ होना होता है, लेकिन ऐसा कुछ भी अनुभव नहीं हुआ। कांग्रेस नेता ने कहा कि आईएनडीआईए अच्छी संख्या में सीट जीत रहा है। स्पष्ट जनादेश मिलने वाला है। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी तरह से राम मंदिर पर निर्भर थे।
इस चुनाव में उनका एकमात्र एजेंडा धर्म और मजहब की बात कर लोगों के बीच सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने का था। आरोप लगाया कि पीएम ने ध्रुवीकरण के उद्देश्य से कई बयान दिए।
























