
जांजगीर चांपा। डरा धमकाकर अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार 15 अक्टूबर को पीडि़ता ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अपने पढ़ाई करने के साथ- साथ जॉब की तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुख्य आरोपी से मुलाकात होने पर अच्छी कंपनी में जॉब लगाने का झांसा देकर आरोपी द्वारा अपने घर में बुलाकर जबरन दैहिक शोषण किया। इतना ही नहीं वह मोबाईल में वीडियो बनाकर रख लिया था। जिसे आरोपी द्वारा बनाए गए विडियो को अपने अन्य साथी आरोपी सूर्यकांत कश्यप को बताए जाने पर आरोपीयों द्वारा पीडि़ता को डरा धमका कर ब्लेकमेल करते हुए जबरन दबाव पूर्वक दैहिक शोषण किया गया और किसी को बताने पर जान से मारने की जा रही था। इतना ही नहीं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दैहिक शोषण किया जा रहा था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना जांजगीर जुर्म दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी सूर्यकांत कश्यप निवासी वार्ड कमांक 4 गोढिय़ा तालाब के पास तागा थाना मुलमुला जो अपने घर में होने की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी से घटना के सबध में, पूछताछ किया जो जुर्म स्वीकार किया। इसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 16 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी पतासाजी जारी है।