
लखनऊ। राजधानी में बुधवार की देर रात पुलिस की दो अलग-अलग जगहों पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। हाफ एनकाउंटर में पुलिस ने लूट करने वाले आरोप?ियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने वाले बदमाशों को भी धर दबोचा है। इस पूरे मामले पर डीसीपी दक्षिण का बयान सामने आया है। डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बयान जारी करते हुए बताया कि 15 दिसंबर को पूर्व सैनिक जो कि वर्तमान समय पर विधानसभा में नौकरी करते हैं उनके घर पर कुछ युवकों द्वारा फायरिंग की गई थी। इसके बाद पेट्रोल बम फेंकने का मामला भी सामने आया था। जिसमें पीडि़त द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। लगातार बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुईं थीं। आज यानी कि देर रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि विजयनगर चौकी के पास घटना को अंजाम देने वाले कुछ लोग वहां पर मौजूद हैं। जैसे वहां पर पुलिस की टीम पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की।