
अराजक तत्वों पर होगी नजर
कोरबा। पवित्र श्रावण मास आज से शुरू हो गया है। सर्वत्र आस्था और भक्ति की तस्वीरें नजर आ रही है। जिले के प्रमुख शिवधाम कनकेश्वर महादेव में संभावित भीड़भाड़ के एक महीने तक होने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस को विशेष तैयारी करने कहा गया है। श्रद्धालुओं को अलग-अलग मार्गों पर किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए दो थाना और एक चौकी की पुलिस पेट्रोलिंग करेगी। श्रद्धालुओं को समस्या हुई तो सहायता भी करेगी।करतला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कनकेश्वर धाम कनकी में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है। श्रावण में यहां अनुष्ठान के साथ मेला भी लग रहा है। आज से इसकी शुरुआत हुई। कोरबा और आसपास जिलों से श्रद्धालुओं की पहुंच यहां होती है इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस गंभीरता दिखा रही है। उरगा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि कानून व्यवस्था के अंतर्गत इस इलाके की सुरक्षा पर हमारा फोकस है। जिस तरह के तथ्य आयोजन को लेकर मिले हैं, उस पर हमें काम करना है। उरगा के अलावा कुसमुंडा थाना व सर्वमंगला चौकी की कई टीमें उन रास्तों पर लगातार पेट्रोलिंग करेगी जो कनकेश्वर की तरफ आते हैं। खासतौर पर रविवार की रात से लेकर सोमवार की शाम तक यह काम मजबूती के साथ होगा। क्योंकि ज्यादा भीड़ इस दौरान होती है। जिस तरह की जानकारी मिली है उसके मद्देनजर किसी भी कारण से हुड़दंग करने वाले अराजक तत्वों के साथ सख्ती की जाएगी। श्रद्धालुओं को किसी भी कारण से परेशानी न होने पाए इसका ध्यान रखा जाएगा। पुलिस ने अपने फोन नंबर भी जारी किए हैं ताकि श्रद्धालु अपात स्थिति में संपर्क कर सके। उनके सहयोग के लिए हम प्रतिबद्ध होंगे।