
जांजगीर। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत पहली किस्त डाल दी गई है। अब दूसरी किस्त देने का समय आ रहा है। प्रदेश सरकार ने दूसरी किस्त 1 अप्रैल को देने का ऐलान किया था। 31 मार्च को वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद 1 अप्रैल को बैंक को बंद रखा जाएगा। यानी 1 अप्रैल को महिलाओं के खाते में पैसा नहीं आने वाला है। इसका कारण वित्तीय वर्ष बताया जा रहा है। इसलिए महिलाओं को 1 नहीं, 2 या 3 अप्रैल को पैसा मिल जाएगा। वित्तीय वर्ष खत्म होने के चलते 1 अप्रैल को छुट्टी रहने वाली है। इसी वजह से योजना की पात्र महिलाओं को दूसरी किस्त एक हजार रुपए 2 या 3 अप्रैल तक जारी होने की संभावना है।



























