नई दिल्ली। पुष्पा 2 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बार सुकुमार की फिल्म में एक्शन और भी ज्यादा दमदार और खतरनाक होने वाला है। पुष्पाराज और श्रीवल्ली को दोबारा स्क्रीन पर एक साथ देखने का ऑडियंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।
साल 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ के बाद सेकंड पार्ट में कहानी क्या मोड़ लेती है, इसका खुलासा कुछ दिनों में ही हो ही जाएगा, लेकिन इस बीच ही सबकी चहेती ‘श्रीवल्ली’ उर्फ रश्मिका मंदाना ने बातों ही बातों में बता दिया कि पुष्पाराज की कहानी दो पार्ट्स में सिमट कर नहीं रहेगी, बल्कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी आने वाला है।
रश्मिका मंदाना ने पुष्पा 3 को लेकर दिया बड़ा हिंट
पुष्पा 2 की शूटिंग में काफी अड़चने आई है। फिल्म की घोषणा साल 2022 में ही हो गई थी, लेकिन इसे बनाने में काफी समय लग गया। पुष्पा 2 के सेट से कभी मेकर्स, तो कभी अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार के बीच अनबन की खबरों ने जोर पकड़ा। रिलीज से कुछ दिनों पहले ही फिल्म की फाइनल शूटिंग खत्म हुई है।