सक्ती। नगर के कृष्णा मंदिर और संतोषी मंदिर में चोरी करने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला सक्ती थाना का है।पुलिस के अनुसार नगर के संतोषी मंदिर एवं राधा कृष्णा मंदिर के पीछे का ताला तोडक़र 16 -17 मई की रात अज्ञात चोर ने मंदिर से सोने, चांदी, तांबा, पीतल के सामानो को पार कर दिया।
नगर के वार्ड क्रमांक 8 हटरी चौक निवासी मुरारी लाल अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस की टीम ने विवेचना के दौरान संदेही बुधवारी बाजार सक्ती निवासी अरमान खान (21) पिता सलीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिस पर युवक ने 16 – 17 मई की रात्रि 2:30 बजे मंदिर के पीछे के दरवाजा में लगे ताला को तोडकर मंदिर अंदर प्रवेश कर संतोषी मंदिर एवं राधाकृष्ण मंदिर की मूर्ति में लगे सोने चांदी के गहनों को चोरी करना स्वीकार किया।
चोरी किए कुछ सोने चांद के जेवर अपने घर में चावल डिब्बा के अंदर छिपा कर रखना तथा कुछ जेवर को दर्री तलाब के पास छिपाना बताया। जिस पर पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक नग चांदी के छत, एक नग चांदी के मुकुट, एवं एक नग मेटल का मुकुट एवं 11 नग ताबा का प्लेट को जब्त किया। पुलिस ने आरोपित को भादवि की धारा 457, 380 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।