दो महीने से घर नहीं आया पति, संपर्क नहीं होने से पत्नी और बच्चे चिंतित

कोरबा। पति के बिना एक विवाहित महिला का जीना कितना मुश्किल होता इस बात से आप भी भलिभंाति परिचित होंगे। लेकिन मुश्किलें उस वक्त और और बढ़ जाती है जब चार बच्चों को पालने की जिम्मेदारी हो। ऐसी ही कुछ कहानी है सुनीता महंत की जिसका पति पिछले दो माह से लापता है। वह इस वक्त कहां और किस हाल ही में है किसी को कुछ पता नहीं है। पति से संपर्क नहीं होने के कारण महिला काफी परेशान है। उपर से ससुराल से कोई मदद नहीं मिलने के कारण चार बच्चों का भरण पोषण करना काफी मुश्किल हो गया है। सुनीता दास महंत और उसके चार बच्चों के सामने जीवन यापन की समस्या कायम हो गई है क्योंकि सुनीता का पति लंबे समय से गायब है। कोरबा शहर के पंडित रविशंकर शुक्ल नगर स्थित वाल्मिकी आवास में रहने वाली सुनीता का पति पिछले दो माह से लापता है। पति इस वक्त कहां और किस हाल में है इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं है। सुनीता के विवाह को करीब 18 साल बीत चुके हैं और उसका ससुराल दर्री के स्याहीमुड़ी स्थित रामनगर में हैं। पति विक्रम दास महंत के साथ वाल्मिकी आवास स्थित अपने मायके में रह रही सुनीता दो माह पूर्व पति के साथ ससुराल गई हुई थी जहां कोई काम होने का बहाना बनाकर विक्रम अपने घर में रुक गया और पत्नी को बच्चों समेत मायके भेज दिया। सप्ताह भर बाद जब पति नहीं लौटा तब सुनीता ने ससुराल में पता किया जहां उसे जानकारी मिलती है,कि पति वहां नहीं हैं और उसका मोबाईल भी बंद है। पति के अचानक लापता हो जाने से सुनीता के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पति की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्री थाने में दर्ज हैं लेकिन दो माह बाद गुजरने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। इधर चार बच्चों को सुनीता किसी तरह पाल पोष रही है। पति के न हाने के कारण सुनीता कितनी परेशान हैं

RO No. 13467/9