
बिश्रामपुर। जयनगर थाना के समीप टीवीएस शोरूम के सामने दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में एक मोटरसाइकिल के चालक की मौत हो गई वहीं दूसरी मोटरसाइकिल केचालक एवं सवार को गंभीर चोटें आई है। जयनगर पुलिस ने आरोपित मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। बताया गया कि म रामनगर निवासी बनारसी मानिकपुरी पिता मरवाड़ी मानिकपुरी 36 वर्ष होंडा डेजलर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 सीएच 3238 से अंबिकापुर से वापस अपने घर जा रहा था। इस दौरान बिश्रामपुर तरफ से जयनगर तरफ जा रही फैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डीई 0308 के चालक गुड्डा गोंड़ पिता रामवृक्ष गोंड़ निवासी गोविंदपुर मोटरसाइकिल को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से गंभीर रूप से चोटिल बनारसी मानिकपुरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपित मोटरसाइकिल चालक एवं उसकी मोटरसाइकिल में सवार लाल मन्नू पण्डों भी घायल हो गए। गंभीर रूप से चोटिल आरोपित मोटरसाइकिल चालक गुड्डा को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करा कर मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।