
नोएडा, १२ अगस्त ।
थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के अंतर्गत मयूर चौराहे के सामने एक्सप्रेस-वे पर टाटा टियागो पोल से टकरा गई। जिसमें तीन लोग सवार थे, पुलिस ने तीनों को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों द्वारा तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में दो की पहचान ईशान और आर्यन पुत्र सुनील कश्यप निवासी नोएडा एक्सटेंशन पाम ओलंपिया के रूप में पहचान हुई है। शवों का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभियान चलाकर सडक़ किनारे अनावश्यक रूप से खड़े 25 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सभी वाहनों को नो पार्किंग के उल्लंघन में चालान किया गया है। जिन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें ट्रक, डीसीपी, पिकअप शामिल है।
डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद का कहना है कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर सडक़ किनारे वाहन खड़े करने पिछले दो दिन में 25 चालकों के खिलाफ कार्रवाई कई है। यातायात पुलिस की ओर से अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। ऑटो, टेंपो, ई-रिक्शा चालकों को निर्देशित किया गया है कि वह मेट्रो स्टेशन और प्रमुख चौराहों पर एक व्यवस्थित तरीके से वाहन को एक लाइन में पार्क करने के नियम का पालन करेंगे। उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।