किश्तवाड़, २१ अक्टूबर ।
जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में एक कार खराब होकर सडक़ पर अनियंत्रित होकर खाई में चिनाब नदी के किनारे जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कार किश्तवाड़ से ठाठरी (डोडा) की तरफ जा रही थी। शुक्रवार दोपहर के बाद करीब तीन बजे कार जब कांदनी गांव के पास पहुंची तो वहां सडक़ काफी खराब थी। इस दौरान चालक नियंत्रण खो बैठा और कार करीब 150 फीट गहरी खाई में दरिया के किनारे जा गिरी। हादसे की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इस बीच, वहां से गुजर रहे कई वाहन भी रुक गए और सभी ने नीचे उतरकर बचाव कार्य शुरू किया। कुछ समय बाद पुलिस भी वहां पर पहुंच गई। दुर्घटनाग्रस्त कार के अंदर सवार तीनों को निकालकर सडक़ पर लाया गया, लेकिन सभी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतकों के शवों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उनके स्वजनों के हवाले कर दिए गए। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सेब से लदा ट्रक पुल से गिरा, चार की मौत जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर झज्जर कोटली क्षेत्र में सेब से लदा एक ट्रक पुल से करीब 80 फीट नीचे जा गिरा। हादसे में चालक व सहचालक समेत ट्रक में सवार चार लोगों की मौत हो गई। चारों के शव जम्मू के गर्वनमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) अस्पताल जम्मू के शवगृह में रखे गए हैं। जहां उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रक राजस्थान के सुरेंद्र कुमार के नाम पर पंजीकृत है।पुलिस ट्रक मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। यह हादसा गुरुवार रात करीब ढाई बजे हुआ। ऐसे में प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी माना जा रहा है, क्योंकि दुर्घटनास्थल पर हाईवे की स्थिति भी बेहतर है। फिलहाल, ट्रक के नंबर के आधार पर उसके मालिक व मतृकों की पहचान के बारे में पता किया जा रहा है। घटनास्थल से मृतकों के पहचान पत्र भी नहीं मिले हैं।