कोरबा । कोरबा जिले के पाली-तानाखार क्षेत्र विधायक मोहितराम केरकेट्टा विधानसभा क्षेत्र के सतत दौरे पर हैं और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जान रहे हैं। समस्या निराकरण को लेकर उनके द्वारा पहल की जा रही है। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं से भी उन्हें अवगत करा रहे हैं। विधायक के दौरे से स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह का संचार हुआ है। वह सहज रूप से अपनी बात विधायक के समक्ष रख रहे हैं। ं
पाली-तानाखार क्षेत्र विधायक मोहितराम केरकेट्टा अपने सघन दौरे के दौरान ग्राम पंचायत सरभोका पहुंचे। जहां ग्रामीणजनों से भेंट-मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी। उन्होंने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे समस्त कल्याणकारी योजनाओं से लोगो को अवगत बताया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक शाला भवन जर्जर की स्थिति में बंद पड़ा हुआ है। विधायक ने मौके पर जाकर स्कूल की स्तिथि देखी। तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी व ब्लाक शिक्षा अधिकारी को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।तत्पश्चात ग्राम सरभोका व रिंगनिया में स्थापित भगवान श्रीगणेश के दर्शन किए। पाली-तानाखार के लोगों की सुख-समृद्धि के लिए भगवान श्रीगणेश से प्रार्थना की। गणेश समिति को अपना सहयोग राशि प्रदान किया। उसके पश्चात ग्राम पंचायत डोंगनाला में चल रहे रामायण महोत्सव में शामिल हुए विधायक ने भगवान श्रीराम से क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए सहयोग राशि प्रदान की। इस दौरान लक्ष्मी अग्रवाल, जनपद सदस्य शिवभरोष लकड़ा, आईटी सेल महासचिव गुरुबहाल टोप्पो, ग्राम पंचायत सरभोका सरपंच श्रीमती क्रांति टोप्पो, बूथ प्रभारी जयपाल सिंह सहित अनेक कांग्रेसी व ग्रामीण उपस्थित रहे।