महिला समिति ने चिमनीभट्टा में किया आयोजन
कोरबा। चिमनी भट्टा वार्ड न.12शारदा विहार में सात दिन से चल रही शिव महापुराण कथा की अंतिम दिन बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी आसपास के भक्तों की भीड़ उमड़ी।
महिला समिति के द्वारा कराई गई कथा में सिरली शक्ति के पंडित उत्तम मिश्रा द्वारा शिव पार्वती की महिमा के बारे में बताया। कथा के अंतिम दिन पंडित उत्तम मिश्रा ने शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंगों का वर्णन करते हुए उन सब की उत्पत्ति के कारण वह उनकी महिमा को बताते हुए आज के युग में शिव शक्ति को सबसे अहम वह प्रबल बताया।
पंडित ने लालच देकर कराई जा रहे धर्मांतरण पर चिंता जताते हुए कहा कि सनातन धर्म सबसे पुराना और पवित्र है, जो भी धर्मांतरण कर गए हैं वह वापस आए, उसके लिए सनातन धर्म के द्वारा हमेशा खुले हैं। अंतिम दिन की कथा श्रवण करने पूर्व पार्षद नरेंद्र देवांगन भी पहुंचे। कथा के बाद महिला समिति के द्वारा महाप्रसादी और भोग भंडारा का आयोजन भी किया गया। जिसका लाभ हजारों की संख्या में भक्तों ने उठाया। महिला समिति की ओर से रेखा राठौर, यशोदा राठौर,रुक्मणी शुक्ला,अनीता पाण्डेय,रंजू गुप्ता,लक्ष्मी निषाद,आशा निषाद,ममता गुप्ता,रामायण यादव, छबेली ठाकुर,प्रिया वैष्णव,रामकुमार राठौर,हिमांशु राठौर,रोशन पाण्डेय,सुमित राठौर,अंशु राठौर, जुगनू गुप्ता, अमन साहू आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।