सिकंदरपुर, 0९ मार्च ।
चकखान गांव में शुक्रवार को जयमाल के समय नर्तकों की नाच को लेकर बराती और घराती भिड़ गए। इस दौरान दूल्हे के ममेरे भाई की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस चार लोगों को हिरासत में ले लिया। शनिवार को सुबह परिवार के लोगों को बगैर बताए शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए बलिया भेजने को लेकर लोग आक्रोशित हो गए। बस स्टेशन चौराहा के पास पुलिस पिकेट पर धरना प्रदर्शन करने लगे।पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजही गांव के सुलाभ राजभर के बेटे की बरात चकखान गांव निवासी श्रीभगवान राजभर के घर आई हुई थी। रात में द्वार पूजा के बाद नाच को लेकर बराती और घराती में विवाद हो गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग बरातियों पर टूट पड़े।हमलावरों ने दूल्हे और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। घटना में खेमपुर निवासी अरुण राजभर, मोहित, मनीष, सागर और कृष्णा राजभर निवासी अठिलापुर गौवापार आदि लोग घायल हो गए। वधु पक्ष से पत्नी लालजी निवासी मठिया समेत एक अन्य महिलाओं को भी चोट आई।मारपीट में गंभीर रूप से घायल कृष्णा राजभर को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दहशत से बराती रात को ही पैदल ही अपने गांव चले गए। पुलिस की उपस्थिति में शादी की रस्म पूरी कराई गई।स्वजन शव को सिकंदरपुर लाने की जिद करने लगे। कहा कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक वह धरना पर बैठे रहेंगे। थानाध्यक्ष सिकंदरपुर विकास चंद्र पांडेय और चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने लोगों को समझाकर बुझा कर मामले को शांत कराया।शादी से जुड़ा बलिया का एक और मामला भी इन दिनों चर्चा में है। रसड़ा निवासी एक इंजीनियर के बक्सर स्टेशन पहुंचने के बाद अचानक गायब हो जाने से घरवालों में हडक़ंप मचा गया। गुरुवार की सुबह बक्सर स्टेशन पर उतरने के बाद से ही युवक लापता है।
युवक की शादी तय हो गई है और शुक्रवार को उसका तिलक होने वाला था।घटना से परेशान घरवालों ने नगर थाना में प्राथमिकी कराई है। पुलिस सीसी कैमरों को खंगालने में जुटी है। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि रसड़ा निवासी पारसनाथ के पुत्र सुनील कुमार टाटा कंपनी के इंजीनियर हैं। इस समय उनकी तैनाती उडि़सा में है। शुक्रवार को सुनील कुमार का तिलक होने वाला था, जिसमें शामिल होने के लिए वह उड़ीसा से चलकर बक्सर स्टेशन पर गुरुवार की सुबह पहुंचे थे। लेकिन यहां आने के बाद भी वह अपने घर नहीं पहुंचे। नगर थाना में प्राथमिकी कराए जाने के बाद पुलिस स्टेशन से लेकर बाहर तक मौजूद एक-एक सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इस मामले में पुलिस मार्ग के एक-एक सीसी कैमरे को बारी-बारी खंगालने में जुटी है।