रश्मिका मंदाना आगामी फिल्म द गर्लफ्रेंड के मेकर्स ने फिल्म का पहला सिंगल सॉन्ग हुई रे रिलीज कर दिया है. इसे पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है. इससे पहले, रश्मिका और फिल्म की टीम ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास प्रोमो साझा करके रिलीज की तारीख का खुलासा किया था.
गीता आर्ट ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर द गर्लफ्रेंड का पहला सिंगल सॉन्ग का लिंक शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, एक धुन जो आपको उत्साहित कर दे. एक गाना जो आपके दिल को उड़ान दे. द गर्लफ्रेंड का पहला सिंगल म्यूजिक वीडियो अब रिलीज हो गया है.
मेकर्स ने इस गाने को 5 भाषाओं तेलुगु, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तमिल रिलीज किया है. पोस्ट साझा किए जाने के तुरंत बाद, कई फैंस ने गाने के प्रति अपना प्यार बरसाया है. फैंस ने कमेंट सेक्शन को कई दिल के इमोटिकॉन्स से भर दिया है.
हुई रे गाने की बात करें तो इसमें कमाल की सिनेमैटोग्राफी की गई है. इसमें मधुर धुन के साथ रश्मिका मंदाना और उनके सह-कलाकार दीक्षित शेट्टी के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है. यह गाना एक दिल को छू लेने वाला रोमांटिक गाना है जो द गर्लफ्रेंड के इमोशन को पूरी तरह से दर्शाता है. रश्मिका ने भी अपने गाने को इंस्टाग्राम पर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, पहली बार सुनते ही, इसमें कुछ ऐसा था जो मेरे जेहन में बस गया. यह सॉफ्ट है, इमोशनल है, यह उस तरह का राग है जिसे आप अनजाने में गुनगुनाते हैं और अब यह आपका है. मुझे याद है जब हम इसकी शूटिंग कर रहे थे, तो मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं फिल्म के अंदर एक छोटी सी फिल्म हूं. हर फ्रेम समय में जमे हुए एक पल जैसा लग रहा था. मुझे बताइए कि क्या यह आपके दिल को थोड़ा भरा हुआ महसूस कराता है. दिसंबर 2024 में रिलीज हुए फिल्म के टीजर ने दर्शकों को रश्मिका के किरदार की दुनिया से परिचित कराया, जिसमें कॉलेज के दौरान उनके प्रेम जीवन पर ध्यान केंद्रित किया गया था. हालांकि पूरी कहानी अभी गुप्त रखी गई है. द गर्लफ्रेंड को गीता आर्ट्स और धीरज मोगिलिनेनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, दीक्षित शेट्टी, राव रमेश, रोहिणी और अन्य कलाकार शामिल हैं. फिल्म को राहुल रवींद्रन ने डायरेक्ट किया है.