जांजगीर चांपा। धनतेरस व दिवाली के लिए बाजार सज गया है। ज्वेलरी, इलेक्ट्रानिक, आटोमोबाइल, बर्तन, मोबाइल और कपड़े दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। व्यवसायी धनतेरस व दिवाली पर अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद जता रहे हैं। कर्मचारियों को बोनस मिलने से बाजार में रौनक है। क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में दिवाली के पूर्व खरीददारी करने पहुंच रहे हैं।
मंगलवार 29 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा। पर्व को लेकर कारोबारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रतिष्ठानों को रंग – बिरंगे फूल, मालाओं के साथ झालर लाइटों से सजाया गया है। इस दिन बर्तन, सोना, चांदी, वाहन प्रापर्टी, इलेक्ट्रानिक्स, कपड़ा सहित कोई भी वस्तु खरीदी करना शुभ और समृद्धि आती है।
कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस पूजा के साथ पांच दिन का दीपावली पर्व आरंभ हो जाएगा। धनतेरस और दीपावली के लिए बाजार सजकर तैयार है। ज्वेलरी, कपड़े, इलेक्ट्रानिक, मोबाइल, आटोमोबाइल सहित विभिन्न दुकानों में सामान लेने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्यवसायी कई तरह की उपहार योजना चला रहे हैं।
ज्वेलरी दुकानों में सोने के कंगन, हार, चैन, झुमका, अंगूठी सहित विभिन्न प्रकार के आभूषण लेने लोग पहुंच रहे हैं। इसी तरह चांदी की पायल, बिछिया, गणेश लक्ष्मी प्रतिमा सहित अन्य आभूषण दुकानों में उपलब्ध हैं। सोने में हार, झुमका, कंगन, रिंग, टाप्स, लटकन, रानी हार, सूंता, कटवा, कर्णफूलल, फूलसंकरी, देवरहा अंगूठी, लक्ष्मी गणेश प्रतिमा, श्रीयंत्र, पायल, करधन, प्रतिमा, आक्सोडाइज ज्वेलरी सहित अन्य वेरायटी हालमार्क के साथ उपलब्ध है।
इसके अलावा चांदी में लक्ष्मी गणेश प्रतिमा, सिंहासन, आड़ता, थाली, कलश, नारियल, श्रीयंत्र, जग सेट, डिनर सेट, आइसक्रीम बाक्स, इक्लियर मूर्ति सहित अन्य सभी वेरायटी के जेवरों की मांग है। सराफा व्यवसायियों का कहना है कि इस बार भी अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद है। कपड़ा दुकानों में शूट, घाघरा, चुनरी, पेंट, शर्ट, पैजामा कुर्ता, टी शर्ट, जींस आदि लेने लोग पहुंच रहे हैं।
वहीं फैंसी साड़ी व सलवार शूट की पूछपरख अच्छी है। इलेक्ट्रानिक में टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी, डीवीडी, मिक्सर ग्राइंडर आदि की पूछपरख बढ़ गई है, वहीं आटोमोबाइल, कम्प्यूटर, मोबाइल आदि की खरीदी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। झालर लाइट, वाल लैंप, मीरर लाइट, गेट लाइट की डिमांड है।
मिठाई के साथ ड्राय फ्रूट्स की मांग
दिवाली में मिठाई का महत्व बढ़ जाता है।मां महालक्ष्मी की पूजा के बाद मिठाई, बताशे का भोग लगाया जाता है। इसके बाद रिश्तेदार, मित्रों व पड़ोसियों को मिठाई बांटने का रिवाज है। इसके चलते पर्व से पहले मिठाई की दुकानें सज गई है। मिठाई व्यवसायियों ने बताया कि छेने की मिठाईयों के अलावा ड्राय फ्रूट्स की मांग जोरों पर है। वहीं गिफ्ट के लिए ब्राण्डेड कंपनियों के चाकलेट की पूछपरख है।
भगवान धनवंतरी की पूजा आज
इस दिन शुक्र चंद्रमा कन्या राशि में होंगे। धनतेरस पर इस बार कई शुभ संयोग बन रहा है। पूजा के बाद गिलोय का एक चम्मच रस पीने से स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी माना गया है। इससे आयु में वृद्धि होती है।