
धर्मशाला, 0५ अगस्त । धर्मशाला शहर में जल्द फिर स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य शुरू होगा। धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने स्मार्ट रोड का काम नए ठेकेदार को दिया है। साथ ही उपायुक्त डा. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में बैठक भी कर ली है ताकि अन्य विभागों का भी सहयोग मिल सके। दिसंबर 2020 में स्मार्ट रोड के निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ था।उस समय 15 माह में इसे पूरा करने का समय निर्धारित किया था। विभागीय एजेंसियों से सहयोग न मिलने और ठेकेदार के तय समय पर इसे पूरा न करने सहित इसमें कमियों के कारण टेंडर रद कर दिया था। स्कूल शिक्षा बोर्ड से बस स्टैंड तक 3.5 किलोमीटर लंबा स्मार्ट रोड बनेगा। बीएसएनएल को 1.2 मीटर नीचे केबल डालने के मानदंड हैं। यही मानदंड जलशक्ति विभाग को पाइप डालने के लिए तय हैं। स्मार्ट रोड के लिए खोदाई करवाने पर एक फीट पर ही पाइपें निकल रही हैं।ऐसे में पूर्व में हुए कार्यों पर भी सवाल उठ रहे हैं। अधूरे ड्रैनेज व डक बनाए गए हैं, जो लोगों को परेशान कर रहे हैं। स्मार्ट रोड की खास बात यह होगी कि आसपास क्षेत्रों की बिजली, पानी व सीवरेज की पाइपें अंडरग्राउंड होंगी। स्मार्ट एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी। रोड के दोनों ओर पैदल चलने योग्य रास्ते (वाक वे), सीसीटीवी कैमरे व डिजिटल इन्फार्मेशन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। स्मार्ट रोड का काम जल्द करना चाहिए। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और अधिकारी समय-समय पर कार्य का निरीक्षण करें। दुकानदारों व लोगों को असुविधा न हो। -मुनीष लूथरा, अध्यक्ष, व्यापार मंडल कचहरी अड्डा। स्मार्ट रोड सहित सभी परियोजनाओं का कार्य जल्द शुरू करना चाहिए। साथ ही स्मार्ट रोड के निर्माण के दौरान दुकानदारों का कारोबार प्रभावित नहीं होना चाहिए। सुनीश माटा। धर्मशाला शहर की स्मार्ट परियोजनाओं में से स्मार्ट रोड बड़ी है। इसे धरातल पर जल्द उतारा जाना चाहिए। निर्माण कार्य की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। स्मार्ट रोड का निर्माण जल्द किया जाए अभी तक जो रोड बना है, उसमें कई कमियां हैं। कई स्थानों पर नालियों में गंदगी भरी हुई। यहां जो स्टैप बनाए गए हैं वे ऊंचे होने से बुजुर्गों व दिव्यांगों को परेशानी होती है। प्रबंध निदेशक से जानकारी मिली है कि पुराने टेंडर को रद कर नया लगाया गया है।देवेंद्र जग्गी, पार्षद ने बताया कि स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए टेंडर लगाया गया था। शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है तो सभी परियोजनाओं पर तुरंत काम होगा। वहीं ओंकार नैहरिया, महापौर ने अपनी जानकारी में यह बताया कि टेंडर अवार्ड कर दिया है। उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक भी कर ली है, ताकि कोई अड़चन न आए, इसलिए जल्द कार्य शुरू होगा।