कोरबा। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते दिन जूनियर डॉक्टर के साथ आरोपियों ने दुष्कर्म किया इसके बाद हत्या कर दी गई, पश्चिम बंगाल गत अनेकों माह से महिला सुरक्षा से संबंधित घटनाएं हो रही है। ऐसे दुष्कर्मों में संलिप्त लोगों को बचाने का प्रयास पश्चिम बंगाल की ममता सरकार कर रही है। टीएमसी के गुंडों द्वारा भी ऐसे अनेकों दुष्कर्म पूर्व में किए गए परंतु उनके विरुद्ध में कोई भी कार्यवाही ममता सरकार द्वारा नही की गई। इसके विरोध में धर्म सेना ने दीपका में विरोध प्रदर्शन कर दीपका नगर में रैली के माध्यम से न्याय की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला फूंका । धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 8 और 9 अगस्त के दरमियानी रात पश्चिम बंगाल के राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया गया इसके बाद डॉक्टर की हत्या कर दी गई शुरुआत में इस घटना को पश्चिम बंगाल सरकार ने दबाने की कोशिश की लेकिन लगातार प्रदर्शन होने के कारण कोलकाता हाई कोर्ट ने मामले में संज्ञान लिया और घटना की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी।