कोरबा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अपनी संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हुए बंपर धान खरीदी के बाद भी धान खरीदी की अंतिम तिथि को 4 फरवरी रविवार तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। भाजपा जिला सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ मो. न्याज नूर आरबी ने धान खरीदी की तिथि बढ़ाए जाने का स्वागत किया है।
विदित हो कि पिछले सप्ताह ही श्री आरबी ने सूबे के मुख्या को जिला प्रशासन के माध्यम से पत्र भेजकर किसानों के धान खरीदी में हो रही समस्या से लेकर मार्कफेड के डीएमओ के अत्यंत लापरवाहीपूर्ण रवैए के कारण धान उठाव एवं सहकारी सोसायटी के कर्मियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए व्यवस्थाओं में सुधार एवं राहत की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार शासकीय अवकाश शनिवार एवम रविवार को भी धान खरीदी की जाएगी।