
जांजगीर-चांपा। आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में अपर कलेक्टर एस पी वैद्य की अध्यक्षता मे आज ऑडिटोरियम में धान के उपार्जन की खरीफ वर्ष 2023-24 में कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिले के समस्त समिति प्रबंधक, डाटा एंट्री ऑपरेटर का संबंधित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी, ऑनलाइन मॉड्यूल, बायोमेट्रिक ,किसान पंजीयन, पीडीएस बारदाना एकत्रीकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया।