कोरबा। कुसमुंडा स्थित गायत्री मंदिर में आयोजित 108 कुंडीय महायज्ञ के दौरान एक महिला के गले से मंगलसुत्र की चोरी करते महिला चोर रंगे हाथ पकड़े गई है। आयोजन के शुरुआत के साथ ही कई महिलाओं के गले से मंगलसुत्र की चोरी हो गई। आयोजन के अंतिम दिन भंडारे के दौरान फिर से चोरी करने का प्रयास किया गया,लेकिन इस बार महिला सफल नहीं हो सकी। महिला को पकडक़र उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गले से मंगलसुत्र की चोरी करने वाली एक महिला को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इससे पहले महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई की,फिर पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है जहां के गायत्री मंदिर में 108 कुंडीय महायज्ञ के अंतिम दिन भंडारा का आयोजन हो रहा था। इसी दौरान महिला चोर एक महिला के गले से मंगलसुत्र की चोरी कर रही थी। भनक लगने पर महिला ने चोर को पकड़ लिया,फिर क्या था मौके पर मौजूद महिलाओं ने उसकी जमकर धुनाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया।चोरी के मामले में पकड़ी गई महिला दादर की निवासी है,जिसका पूरा गिरोह महायज्ञ में सक्रीय था। आयोजन के शुरुआत से ही कई महिलाओं के गले से मंगलसुत्र की चोरी हो चुकी है। अब जब चोर पकड़ में आ चुकी है,तो पुलिस उसके साथियों का पता लगा रही है,ताकी चोरी का पूरा माल बरामद हो सके।