कोरबा-पाली। कोरबा जिले के पाली ब्लाक अंतर्गत करतली पंचायत में अंबिका परियोजना प्रारंभ नहीं हो सकी है। इसे आज सोमवार को प्रारंभ करने के लिए प्रशासन और एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारी पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। मसलों और मुद्दों को लेकर जारी विरोध का सिलसिला अभी रात में भी चल रहा है। इस बीच दोपहर 3 बजे राज्य निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों और पंचायत के चुनाव के घोषणा कर दी। इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लगने के कारण अब किसी भी तरह का नया कार्य, भूमि पूजन, उद्घाटन, शुभारंभ पर प्रतिबंध लग गया है। इसके बावजूद बताया जा रहा है कि प्रबंधन और प्रशासन के लोग भूमि पूजन कर खदान को प्रारंभ करने पर अड़े हुए हैं। इसे लेकर गांव में गतिरोध और तनाव का माहौल समाचार लिखे जाने तक जारी है।