कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के नवनियुक्त आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज निगम में पदभार ग्रहण करने के पश्चात निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा एवं अन्य अधिकारियों के साथ साकेत भवन स्थित निगम के विभिन्न विभागों, शाखाओं का सघन निरीक्षण किया। उन्होने कार्यालयीन व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने तथा कार्यालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने निरीक्षण भ्रमण के दौरान साकेत स्थित निर्माण शाखा, स्थापना, लेखा, स्टेशनरी, संपदा, राजस्व, सम्पत्तिकर, जनसंपर्क, विधि, जलप्रदाय, विद्युत, भवन निर्माण अनुमति, अतिक्रमण, जन्म-मृत्यु पंजीयन, डाटा सेंटर, स्वच्छता, वाहन, प्रधानमंत्री आवास योजना विभाग आदि शाखाओं सहित अन्य विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर वहॉं की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होने विभागों, शाखाओं की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त करने तथा कार्यालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को दिये