कोरबा। जिले के नए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आज यहां अपने कार्यालय में कामकाज संभाल लिया। उन्होंने यू उदय किरण का स्थान लिया है जिनका स्थानांतरण विधानसभा निर्वाचन की कड़ी में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर पुलिस हैडक्वाटर रायपुर किया गया है।
कोरबा में पदस्थापना से पहले नारायणपुर जिले में बटालियन का प्रभार संभाल रहे जितेंद्र शुक्ला को अरसे बाद फील्ड ड्यूटी का मौका मिला है। शनिवार को सुबह कोरबा में कामकाज संभालने के बाद उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में शुक्ला ने कहां की कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर बेहतर काम किए जाएंगे। एक अच्छी पुलिसिंग लोगों को यहां देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि समन्वय और टीम भावना के साथ काम किया जाएगा। इसके माध्यम से अच्छे परिणाम प्राप्त करने की कोशिश की जाएगी। जनता के साथ अच्छे रिश्ते बनाने और उन्हें हर संभव सहयोग करने की भावना के साथ पुलिस काम करेगी और किसी को भी शिकायत का अवसर नहीं देगी। पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताई कि स्थानीय मीडिया का उन्हें भरपूर सहयोग अपने कार्यों में प्राप्त होगा।