नए मतदाताओं का करेगें स्वागत

कोरबा। युवा मोर्चा के जिला यह प्रभारी राहुल सेन व रितेश अग्रवाल का उरगा आगमन हो रहा है। उनके द्वारा रामपुर विधान सभा प्रभारी प्रीति स्वर्णकार के साथ मिलकर नए मतदाताओं का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान युवा मोर्चा के अजय कंवर, किशन साव, प्रकाश यादव, कमलेश अंनत भी रहेगें। इसके पहले भी दादर पहंदा व फत्तेगंज में नए मतदाताओं का स्वागत किया गया था। इधर भाजपा दीपका नगर मंडल की बैठक आज रखी गई है। जिसमें पूर्व विधायक लखन देवांगन जिला मंत्री राजेन्द्र राजपूत अरूवीश तिवारी, सूर्य प्रकाश शर्मा, राजू प्रजापति ,नरेश टंडन मौजूद रहेगें। हरदी बाजार नगर मंडल की बैठक 6 अगस्त को आयोजित की गई है।

RO No. 13467/9