कोरबा। लोकसभा चुनाव में 100प्रतिशत मतदान हो सके, इसके लिए निर्वाचन आयोग और प्रशासन कोशिश कर रहा है। कोरबा जिले में सभी श्रेणी के मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जाना जारी है। महिलाओं के समूह को भी इसमें शामिल किया गया है । निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत कई गतिविधियां चलाई जा रही है और इसके जरिए बताने का प्रयास हो रहा है कि मतदान क्यों जरूरी है और ऐसा करने से देश को क्या कुछ फायदे हो सकते हैं। कोरबा में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समित मिश्रा के नेतृत्व में महिलाओं के स्व सहायता समूह हो के लिए जागरूकता संबंधी कार्यक्रम किए गए। इसमें नृत्य से लेकर नुक्कड़ नाटक को स्थान दिया गया। महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया और जाना की मताधिकार क्यों जरूरी है और इसके माध्यम से वे अपनी भूमिका को किस प्रकार से जिम्मेदार बना सकती हैं। राष्ट्र के विकास के साथ-साथ अपने क्षेत्र की उन्नति में जनप्रतिनिधि किस प्रकार से योगदान देते हैं, यह जानकारी भी महिलाओं को दी गई। महिलाओं को बताया गया कि वह अपने विवेक का परिचय देने के साथ लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें और यह भी कोशिश करें कि अपने आसपास में 100प्रतिशत मतदान संभव हो।