सुकमा, 0४ फरवरी ।
बस्तर में नक्सलियों के गढ़ में पहुंचकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों का कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि जवानों के हर दर्द का नक्सलियों से हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेजी से बढ़ा कर लोगों के लिए सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ ही बुनियादी सुविधाओं का विकास करना है। विकास में बाधक नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा और उनका जल्द ही समूल सफाया कर दिया जाएगा। गृहमंत्री शर्मा सुबह सिलगेर स्थित सुरक्षा बल के कैंप में डीजीपी अशोक जुनेजा व सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुंचे थे। यह कैंप टेकुलगुड़ेम कैंप से करीब पांच किमी की दूरी पर स्थित है, जहां 30 जनवरी को नक्सलियों ने सुरक्षा कैंप स्थापित करने पहुंचे सुरक्षा बल के जवानों पर हमला किया था। गृहमंत्री ने सुरक्षा बल के कैंप में जवानों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया। सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ मिलकर नक्सल क्षेत्र में चलाए जाने वाले अभियान की रणनीति पर भी चर्चा की और सरकार की मंशा से अवगत कराया। सुरक्षा बल के अधिकारियों को शासन की योजनाओं को भी ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए कहा। वे यहां स्थित अस्थायी अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति देखी। गांव पहुंचकर आंगनबाड़ी केंद्र व शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का अवलोकन किया।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण व सरपंच कोरसा सरनू से भी उन्होंने बात की।