नारायणपुर। छ्त्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक युवक को जान से मारने हमला कर दिया। उसपर कुल्हाड़ी से कई वार किए गए। जब युवक बेसुध जोकर जमीन पर गिर गया तो मर गया है सोचकर नक्सली भाग निकले। मौके पर पर्चा फेंक कर उसपर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है। मामला जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, युवक नारायणपुर के छोटे डोंगर इलाके के कलेपाड़ का रहने वाला है। इसी गांव में नक्सलियों ने युवक को पहले अगवा किया। फिर उसे जंगल में लेकर गए। जिसके बाद उसे पुलिस का मुखबिर बताकर उसी जान लेने कुल्हाड़ी समेत अन्य धारदार हथियार से वारकर कर दिया। हमले के बाद युवक घायल हो गया और बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद नक्सलियों ने सोचा कि युवक की मौत हो गई है और उसे उसी हालत में वहीं छोड़कर भाग निकले। पास में पर्चा भी फेंका। जिसके बाद ग्रामीणों ने कौन से लखपत युवक को देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद घायल अवस्था में युवक को छोटे डोंगर के अस्पताल में लाया गया है। पुलिस का कहना है कि मौके से पर्चा मिला है। वारदात नक्सलियों ने की है। मामले की जांच की जा रही है। मौके से जो पर्चा बरामद किया गया है उसमें लिखा है कि नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी लोगों से अपील करती है कि पैसा लेकर या किसी अन्य लालच में आकर पुलिस का साथ न दें। जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ें। पुलिस का साथ देने वालों का ऐसा ही अंजाम होगा। पर्चा नीली स्याही से हाथ से लिखा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RO No. 13467/7