
कोरिया बैकुंठपुर। नगर पालिका शहर को सुंदर और सांफ बनाने में अहम योगदान देने वाले नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के कर्मचारी आज तगहाली का जीवन जीने पर मजबूर है। नगर पालिका में काम करने वाले नियमित व प्लेसमेंट कर्मचारी ज्यादातर मध्यम वर्ग गरीब परिवार से हैं । वेतन नहीं मिलने के कारण कई प्रकार से परेशानी हो रही है।
खेती का समय आगया है व बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाना है और पढ़ाई के लिए किताब कापी ड्रेस लेना का बोझ है नगरपालिका परिषद में कार्य कर रहे कर्मचारियों का वेतन तक नहीं दे पा रही है सरकार हर महीने हजारों करोड़ का कर्जा लेने के बाद भी नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में कार्यरत कर्मचारियों के लिए वेतन तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है नगर पालिका में नियमित कर्मचारी सफाई कर्मी और अन्य कर्मी जिनकी तनख्वाह मात्र अल्प वेतन के रूप में 9000 से है उनको अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है इस महंगाई के जमाने में समय पर वेतन नहीं मिलने पर महीने में कैसे गुजारा हो रहा है यह एक सोचनीय विषय है शहर की सफाई का जिम्मा जिन कंधों के ऊपर है उनको तनखा तक समय से नहीं दे पा रही नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर कोरिया।
कितनी ही बार कर्मचारी ने आवेदन निवेदन किया है लेकिन हमेशा आश्वासन ही मिलता रहता है जब की नगर पालिका ऑफिस में कार्य कर रहे कर्मचारियों को 4 माह में भी तनख्वाह नहीं मिला। तनखा समय से नहीं मिलने के कारण हमें सूदखोरों से महंगे ब्याज पर पैसा लेना पड़ता है जिसको चुकाने में हमारी तनख्वाह का बहुत बड़ा हिस्सा हर महीने चला जाता है जिससे हमारे ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है।
1 नगर पालिका निकाय बैकुंठपुर के राजस्व वसूली का वर्ष 2024 25 हेतु कुल डिमांड राशि रुपए 192 लाख है जबकि निकाय की वार्षिक कुल वेतन राशि 396 लाख है। 2 प्रतिमाह नियमित व प्लेसमेंट कर्मचारियों का वेतन 34 लख रुपए है जबकि निकाय की अधिकतम मासिक वसूली 10 लख रुपए हैं।
नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा ने की पहल
नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह ने सरकार का ध्यान इस तरफ आकर्षित किया है। विभागीय मंत्री और प्रशासन के प्रमुख अधिकारी को इस बारे में पत्र लिखा गया है। मांग की गई है कि प्लेसमेंट कर्मचारियों के 3 वेतन भुगतान हेतु अंतर की राशि 2400000*12=288 लाख 1 वर्ष हेतु अनुदान की आवश्यकता है 4 माह का वेतन भुगतान हेतु 96 लख रुपए आवंटित करें। अन्नपूर्णा ने कहा कि मामला जनहित से जुड़ा है। इसलिए इस तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए।