
जांजगीर चंपा। जिला मुख्यालय जांजगीर के अधिकांश वार्डों में लगे स्ट्रीट लाइट खराब होने के बाद लंबे समय तक नहीं बदले जा रहे हैं। इसके चलते वार्डों में गली-मोहल्ले अंधेरे में डूब जा रहे हैं। इधर वार्डों में खराब स्ट्रीट लाइट को बदलने की फरियाद नगरपालिका में अनसुनी कर दी जा रही है। जनप्रतिनिधि शिकायत-शिकायत करते थक जा रहे हैं लेकिन नपा के जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे हुए हैं। ऐसे में अब पार्षदों के द्वारा जिला प्रशासन का द्वार खटखटाया जा रहा है कि किसी तरह तो उनकी वार्डों की सड़क बत्ती की व्यवस्था दुरुस्त हो। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय जांजगीर के लगभग सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट में इसी तरह की शिकायतें आम हैं कि एक बार लाइट खराब होने के बाद लंबे समय तक उसे बदला नहीं जा रहा। इधर इसके लिए संंबंधित वार्ड के पार्षदों को वार्डवासियों की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। वार्ड के लोगों की नजर में पार्षद इसके लिए दोषी है, इधर पार्षदों की माने तो उनका कहना है कि हम एक बार नहीं सैकड़ों बार सड़क बत्ती की खराब स्थिति को लेकर नगरपालिका में जिम्मेदार अफसरों को लिखित-मौखिक बता चुके हैं लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिलता है कि संबंधित कंपनी को लिखा गया है। वहां से लाइट की सप्लाई होते ही लगा देंगे। जिससे महीनों बाद जाकर खराब बदल रहे हैं। इधर नपा में पार्षदों की फरियाद पर किसी तरह कार्रवाई नहीं होने से जिला प्रशासन के पास मजबूर हो रहे हैं। शहर के वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद अमित यादव ने वार्ड में स्ट्रीट लाइट की बदहाल स्थिति को लेकर 11 अगस्त को कलेक्टर को आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने अवगत कराया है कि बीडीमहंत उपनगर वार्ड क्रं. 6 की गली-मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था अत्याधिक खराब हो गई है। नपा में अनेकों बार अवगत कराने के बाद भी बिजली समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। शाम होते ही अंधेरा पसर जा रहा है। बारिश के चलते जहरीले जीव-जंतु का डर लोगों को सता रहा है। अंधेरे के चलते असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। मोहल्ले के लोगों में इससे आक्रोश है। मेरे वार्ड में स्ट्रीट लाइट की स्थिति अत्याधिक खराब है। मोहल्लेवासियों में इसको लेकर काफी रोष है। बिजली व्यवस्था के संबंध में नपा में सीएमओ-अध्यक्ष को कोई बार लिखित-मौखिक रुप से अवगत कराया गया है लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा। इसलिए अब जिला कलेक्टर को अवगत कराए हैं ताकि लाइट व्यवस्था बहाल हो।