
कोरिया बैकुंठपुर। नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता दीदियों के माध्यम से डोर टू डोर जाकर कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है । जिसमें शहर की साफ सफाई में इन स्वच्छता दीदियों का बहुत बड़ा योगदान है। नगर पालिका बैकुंठपुर में 5 स्वयं सहायता समूह के लगभग 60 महिलाओं के द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का बीड़ा उठाया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इनको रिक्शा प्रदाय किया गया है । एवं यह महिलाएं स्वच्छता दीदियों के रूप में सुबह-सुबह घर-घर जाकर कचरा कलेक्शन का कार्य कर रही है। समूह की दीदियों ने बताया कि वे कचरा कलेक्शन कर एस एल आर एम केंद्र में जमा करती हैं यहां सुख और गीले कचरे को अलग-अलग कर उसका निस्तारण करती हैं एवं कचरे का रीसाइकलिंग कार्य भी करती हैं। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय दुबे ने बताया कि नगर पालिका में 5 महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं के द्वारा कचरा कलेक्शन का कार्य कर रही है नगर पालिका क्षेत्र में निर्मित गौठानों एवं एसएलआरएम में अपशिष्ट प्रबंधन के तहत गीला कचरा और सूखा कचरा अलग किया जाता है इन स्वच्छता दीदियों द्वारा यूजर चार्ज भी लिया जा रहा है जिसमें प्रति घर 60 छोटे दुकान से 60 और बड़े दुकान से 120 रुपए प्रति माह लिया जाता है कचरा कलेक्शन के कार्य से समूह को नियत आए भी हो रही है।