नगर परिषद में गारबेज स्टोर में लगी आग

बिलासपुर। बिलासपुर जिला मुख्यालय पर मीट मार्किट के पास बने नगर परिषद के गारबेज स्टोर में आग की घटना हुई है। आग की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन, आग पर काबू पाने के लिए अग्रिशमन केंद्र के कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना में साथ लगती गौशाला को नुकसान हुआ है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद का गारबेज स्टोर शहर की मीट मार्किट के समीप है। इस स्टोर में अचानक ही आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और गारबेज स्टोर के साथ गौशाला में आग नहीं पहुंची। गौशाला में करीब 150 करीब पशु थे। आग की घटना की सूचना अग्रिशमन केंद्र बिलासपुर को भी दी गई। सूचना मिलने पर अग्रिशमन केंद्र के कर्मी भी दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों और अग्रिशमन केंद्र की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर नियंत्रण पाया। लेकिन कचरे में बार-बार सुलग रही आग परेशानी बनती जा रही थी। आधी रात को हुई इस आग की घटना को नियंत्रित करने के लिए दिन के समय भी रेस्कयू जारी रहा। उधर, इस बारे में सदर पुलिस थाना प्रभारी रूपलाल कथानिया ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर तुरंत वह अपनी टीम के साथ पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

RO No. 13467/9