
बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए प्रयास जारी
कोरबा। नगर पालिका कटघोरा क्षेत्र में नागरिक आवश्यताओं की पूर्ति क ेलिए बेहतर योजना बनाने के साथ लगातार काम हो रहा है। समस्याओं का परीक्षण करने के साथ समाधान के उपाय न केवल तलाशे गए हैं बल्कि इनके क्रियान्वयन को लेकर भी गंभीरता दिखाई जा रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल ने तरूण छत्तीसगढ़ को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्डों को पहचान देने के लिए वे सभी प्रयास हो रहे हैं जिनकी आवश्यकता है। नगर पालिका के गठन के बाद से अग्रगामी कोशिश की गई है और क्षेत्र के सुविधा संपन्न बनाने के लिए काम किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें अधिक समय तक यहां की सेवा करने का अवसर दिया। इस कसौटी पर खरा उतरने के लिए जो भी संभव हो सकता है, काम किया जा रहा है। जल आवर्धन योजना के माध्यम से क्षेत्र की एक बड़ी चुनौती अथवा समस्या को दूर करने के लिए काम किया गया है। अच्छी सडक़ों के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में हमारी ओर से सकारात्मक और ठोस काम किए गए। जहां कहीं अलग-अलग प्रकार की समस्याएं बनी हुईं थी, उनका सर्वेक्षण कराने के साथ प्लानिंग की गई और कार्यों को आगे बढ़ाय गया। वर्तमान में अनेक वार्डों में इस प्रकार के कार्य कराए जा रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष के तौर पर कटघोरा का नेतृत्व कर रहे रतन मित्तल ने बताया कि टीम वर्क के कारण अच्छे परिणाम सामने आते रहे हैं और अगले कार्यों को करने की प्रेरणा मिलती रही है। राज्य सरकार की जानकारी में उन्होंने अपने कार्यकाल में शहर से संबंधित कई विषयों को लाने का काम किया है। भिन्न-भिन्न क्षेत्र से जुड़े कार्यों को बढ़ाने के लिए जो भी बेहतर होगा, वे हमारी प्राथमिकता का हिस्सा है और इन्हें अवश्य मूर्त रूप दिया जाएगा।




















