
कोरबा। नगर पालिका परिषद दीपका का प्रथम सम्मेलन 10 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें नगर पालिका उपाध्यक्ष का निर्वाचन भी संपन्न होगा। इसकी अधिसूचना कार्यालय से जारी की जाएगी।
नगर पालिका दीपका के सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका के निर्वाचित पार्षदों के लिए शपथ ग्रहण 30 दिवस की भीतर अनिवार्य होता है, जिसे निर्धारित अवधि में पूरा करना आवश्यक है। उन्होंने कहा प्रथम सम्मेलन के दौरान जिन पार्षदों ने अभी तक शपथ नहीं ली है, वे शपथ लेंगे, साथ ही नगर पालिका उपाध्यक्ष का निर्वाचन विधि सम्मत रूप से संपन्न कराया जाएगा। गौरतलब है कि 2 मार्च 2025 को नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह नगर पालिका प्रांगण में संपन्न हुआ था। अब 10 मार्च को होने वाले प्रथम सम्मेलन में शेष पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा और नगर पालिका उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।