
पौधारोपण के साथ स्वच्छता दीदियों का साड़ी भेंटकर किया गया सम्मान
कोरबा। नगर पालिका परिषद दीपका के प्रथम अध्यक्ष एवं लोकप्रिय जन नेता स्वर्गीय बुगल कुमार दुबे के जयंती अवसर पर उनके मित्र मंडली एवं समर्थकों के द्वारा पौधारोपण एवं नगर पालिका परिषद दीपका में कार्यरत स्वच्छता दीदियों को मणिकंदन केंद्र में साड़ी भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके सेवाभावी कार्यों को याद किया गया।
स्वर्गीय बुगल कुमार दुबे सदैव अपने जन्मदिन को सादगी पूर्वक मनाया करते थे और वह प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाकर उसे तैयार होने तक पूर्ण जिम्मेदारी से उसकी सुरक्षा करते थे उनके इसी सादगी पूर्ण एवं सेवा भाभी कार्यों से प्रेरणा लेते हुए आज उनके जयंती के अवसर पर पौधारोपण का न कार्यक्रम उनके मित्रों द्वारा किया गया तथा मणि कंचन केंद्र में स्वच्छता दीदियों को साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उनके अग्रज तथा वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति नंद दुबे, अनुज भवदीप दुबे, मनोज दुबे, धनंजय दुबे,अरुणेश तिवारी, सूर्य प्रकाश शर्मा, दिलीप सिंह, , अभिषेक सिंह, मुकेश जयसवाल, दिनेश अग्रवाल, हनुमान जोशी, आनंद चौकसे, राजू प्रजापति, सुजीत सिंह एवं समस्त मित्रगण उपस्थित रहे।


















