
जांजगीर चांपा। भारतीय जनता पार्टी मंडल चांपा अध्यक्ष गणेश श्रीवास के द्वारा बताया गया की आम जनता की मांग को शासन प्रशासन के द्वारा विगत 2019-20 को आम जनता के बीच पट्टा वितरण का सर्वे कराया गया था परंतु राजस्व विभाग के द्वारा नगर परिषद चांपा में 2200 लोगो का पट्टा नवीनीकरण एवं नया पट्टा प्रदाय करने हेतु सर्वे कराया गया था परंतु 4-5 वर्ष व्यतीत होने पर भी आम लोगो का पट्टा वितरण एवं नवीनीकरण नही किया गया ,चांपा नगर पालिका में भी विगत कई बार भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा भी निरंतर पट्टा वितरण का निवेदन किया गया था, परंतु आज तक आश्वासन के अलावा पट्टा नही मिला,भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष गिरिश मोदी के द्वारा नगर की विश्वेश्वरैया द्वार के निर्माण को लेकर ज्ञापन और आंदोलन किया गया था चाहे वो गौरव पथ में स्थित शराब दुकान का हो या फिर सड़क पर मवेशी के कारण यातायात बाधित होना, रोका छेका के नाम से खानापूर्ति करना बिजली आपूर्ति बाधित होना जिसके कारण आम लोगो को पर्याप्त पीने का पानी नहीं मिल पाता,नगर में ओवर ब्रिज पर विद्युत व्यवस्था,भोजपुर चौक में बड़ा गड्ढा का मरम्मत ना होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है,नए बन रहे राशन कार्ड में जिले जांजगीर चांपा की जगह पर सिर्फ जांजगीर का होना अधिकारियों की उदासीनता का प्रदर्शन करता है जिस हेतु नगर से संबंधित एवं नगर की जनता से संबंधित भिन्न भिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग की गई है। चांपा नगर की भिन्न भिन्न समस्याओं का निदान किया जाए अन्यथा आगामी समय में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आम जनता के सहयोग से जन आंदोलन किया जाएगा । ज्ञापन सौंपने में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।