जांजगीर – चांपा। नगर पालिका जांजगीर नैला के सड़क, बिजली सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं भाजपा नगर मंडल के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर के मुख्य मार्ग में बने गड्ढों का नामकरण करते हुऐ बेशरम के पौधे लगाकर प्रदर्शन किया गया। नगर पालिका सीएमओ और अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। नगर पालिका अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग करते हुए बीटीआई चौक से लेकर कचहरी चौक तक रैली भी निकाली गई। प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि विवेकानंद मार्ग में बीटीआई चौक से लेकर कचहरी चौक तक डीएमएफ फंड से लगभग 1 करोड़ 31 लाख रुपये से सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है जिसे नगर पालिका जांजगीर नैला के द्वारा ठेकेदार शिवम कंस्ट्रक्शन को ठेका दिया गया है। ठेकेदार के द्वारा एक माह पहलेबीटीआई स्कूल के पास लगभग एक से डेढ़ फीट गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है। इसके बाद आज तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। मुख्य मार्ग होने के कारण दिनभर बड़े और छोटे वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है एवं आम जनता को आने- जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार नगर के हृदय स्थल कचहरी चौक से लेकर नेताजी चौक तक रोड में बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इसके लिए डीएमएफ फंड से लगभग एक करोड़ रुपये जारी किया गया है जिसका भी कार्य आज तक प्रारंभ नहीं हो सका है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया , नगर मंडल अध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी , भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सोनू यादव, छबि कश्यप, शिवचमन सिंह, पलाश चंदेल, पार्षद उमेश राठौर, हितेश यादव, सुधीर झाझडिय़ा, अमित यादव, विवेक सिंह, छोटू निर्मलकर, मोहन यादव, गोलु दुबे, हरि सोनवानी, मिंटू कहरा, रितेश अग्रवाल, सतीश शर्मा, देव गढवाल, अजय कौशिक, दिव्यांश चंदेल, मयंक परमहंस, पंकज अग्रवाल, शैल राठौर , महिला मोर्चा संतोषी दुबे, नंदनी राजवाड़े, पूजा राठौर, मालती देवी, मधु राठौर, योगेश चौरसिया, राजेश ढोसले, चुन्नाीलाल राठौर, रवि पांडेय, रमेश सोनवानी, शैलेंद्र पांडे, आमिर खान, प्रदीप राठौर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। तिवारी बालोद्यान के पास जानलेवा गड्ढा शहर के पंडित जगदीश चंद्र बालोद्यान के पास बनी नाली को पिछले दिनों हुई बरसाती पानी की निकासी के लिए खोदकर छोड़ दिया गया है। करीब तीन से चार फीट का गड्ढ़ा है जिसमें अचानक यदि कोई बच्चा गिर जाए तो बड़ी घटना हो सकती है। मगर नगर पालिका के जिम्मेदारों को भी इससे कोई सरोकार नहीं है। तो 5 अक्टूबर को नपा में की जाएगी तालाबंदी शहर की खराब सड़के, नाली, नगर की विद्युत व्यवस्था एवं जल आवर्धन योजना विगत वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। मगर इन समस्यों को दूर करने के तरफ भी नगर पालिका के सीएमओ और अध्यक्ष के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शीघ्र ही इन कार्यों को भी शुरू करने की मांग की गई है। इस विरोध प्रदर्शन के बाद भी सड़क मरम्मत का कार्य नहीं हुआ तो 5 अक्टूबर को नगर पालिका में धरना प्रदर्शन कर ताला लगाया जाएगा ।