राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र में भारी बारिश से नदी- नाले उफान पर हैं। कई अंदरूनी मार्गो पर पुल – पुलिया के ऊपर से पानी बहने के कारण घन्टों आवागमन बाधित रहा। अंबिकापुर – रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजपुर के समीप गेउर नदी में बाढ़ का पानी खतरे के निशान को पार कर गया। बाढ़ का पानी लगातार पुल के ऊपरी हिस्से से टकराने लगा था लेकिन बीच में थोड़ी देर के लिए बारिश बंद होने के बाद जल स्तर कुछ कम हुआ। राजपुर के पावर हाउस के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कई फीट पानी सडक़ पर बहता रहा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही जानमाल का नुकसान रोकने सक्रिय नजर आए। भारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है
बारिश के कारण राजपुर – ओकरा – धौरपुर मार्ग सुबह से बंद रहा। इस मार्ग पर गेउर नदी पुल के ऊपर पांच से छह फीट पानी बहने से आवागमन अवरुद्ध हो गया। इससे राजपुर ब्लॉक के ओकरा,पतरापारा, अमदरी,कोरगी, पंचायत का संपर्क ब्लाक मुख्यालय से टूट गया दूसरे जिलों को जोडऩे वाली धौरपुर लुंड्रा क्षेत्र का भी संपर्क कट गया।राजपुर से प्रतापपुर को जोडऩे वाले मुख्य मार्ग में जूनापारा डायवर्सन पुलिया के ऊपर पानी बहने व सिंगचोरा घरघोड़ा नाला के पास पुलिया के ऊपर दो फीट पानी बहने से आवागमन अवरुद्ध हो गया। इस मार्ग चलने वाली बस झींगो -कर्रा होते हुए गोपालपुर मार्ग से होकर गुजरी। नवकी, बगाड़ी, सिंगचोरा के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इस मार्ग को दोपहर तीन बजे ठेकेदार के द्वारा नवकी जूनापारा डायवर्सन पुलिया के ऊपर डब्लूवीएम गिट्टी डालने के बाद आवागमन चालू किया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग में राजपुर गेउर नदी पुल के करीब बाढ़ का पानी पहुंच गया था। राजपुर पावर हाउस पुल के पास दो फीट पानी भर जाने से बड़ी – छोटी वाहन के चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा राजपुर- बकसपुर मार्ग को जोडऩे वाली शराब दुकान के नजदीक के पास पुलिया के ऊपर से पानी जाने बहने के कारण सडक़ के किनारे मिट्टी कट गई और बड़ा गड्ढा हो गया।राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन का अमला सुबह से ही सक्रिय रहा। ओकरा गेउर नदी पुल के दोनों किनारे कोटवार व पुलिस टीम को लगाया गया ताकि कोई पुल को पार न करें।