बलरामपुर। विकासखंड के ग्राम तुर्रीडीह मैं शुक्रवार के दोपहर स्कूल के पास चनान नदी पार करने के दौरान 60 वर्षीय बुजुर्ग बहने लगा तो उसने आवाज लगाई परंतु मौके पर बच्चे ही थे जिस कारण कोई दौड़ कर बचाने नहीं जा सका और वह बह गया घटना के बाद कोतवाली थाना बलरामपुर में घूम इंसान दर्ज किया गया था वही एसडीआरएफ की टीम के द्वारा लगातार खोजने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की आज तीसरे दिन भी पता नहीं चल सका है तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तुर्रीडीह हरखु उम्र 60 वर्ष चनान नदी पार कर दूसरी ओर जाने का प्रयास कर रहा था परंतु नदी में बहाव बहुत तेज था जससे वह बहने लगा और चिल्लाने लगा जिससे वहां पर स्कूल के बच्चों ने देखा परंतु कोई बड़ा मौके पर नहीं होने के कारण उसे बचाने का प्रयास नहीं हो पाया और वह बहते गया। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी प्रमोद रुसिया ने बताया कि घटना पर गुम इंसान दर्ज किया गया है वही एसडीआरएफ के टीम के द्वारा खोजने का प्रयास किया गया था वही आज भी खोजने का प्रयास जारी है। पुलिस टीम के द्वारा भी नदी के किनारे लगातार खोज की जा रही है।