कोरबा। 3 फरवरी की सुबह 11 बजे से सीएसईबी पश्चिम क्षेत्र से नदी में लापता तीन युवकों का अब तक पता नहीं चल सका है। 72 घंटे से भी अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी युवकों का कोई पता नहीं चलने से परिजन काफी चिंतित हैं। बताया जा रहा है कि लापता युवकों का कपड़ा, जूता, दोपहिया वाहन, मोबाइल लावारिस हालत में नदी किनारे मिला जिससे युवकों का नदी में डूब जाने की संभावना जताई जा रही है। उनकी तलाश के लिए प्रशिक्षण केंद्र परसदा बिलासपुर से आई एसडीआरएफ टीम नगर सेना के साथ अंडर वाटर स्कूबा डाइविंग नदी में ओवीएम मोटर बोट से लगातार रेस्क्यू कर रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक लापता युवकों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। फलस्वरूप टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई है।