
कोरबा। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शराबबंदी की मांग उठी है। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने यह मांग रखी है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंध में आयोजित कंवर समाज के कार्यक्रम में ननकी राम कंवर ने कहा कि मैं एक ही निवेदन करूंगा मुख्यमंत्री से कि एक बार समाज के लिए समाज का गौरव होने के नाते समाज के हित के लिए आप नशाबंदी कर दीजिए।
मैं समाज से भी मांग करता हूं कि समाज अपनी ओर से नशाबंदी कर दे। सरकार शराबबंदी करे या न करे, अगर हम बंद कर देते तो हमें आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता। अगर नशाबंदी होगी तो व्यक्ति की आयु भी बढ़ जाएगी। आज 70 से 80 साल के व्यक्ति का मिलना बहुत मुश्किल है। नशे के कारण 10 बीमारियां और पागलपन लोगों में होता है। पिछले समय जब मैं गृहमंत्री था, तब हर गांव की महिलाओं ने बताया कि नशाबंदी करनी चाहिए। लेकिन मुझे शर्म से महिलाओं को कहना पड़ा कि सरकार नहीं मान रही है, तो मैं अकेले नशाबंदी नहीं कर पाऊंगा।