कोरबा। विगत दिनों न्यूज़ हब इनसाइड केयर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सम्मान समारोह में बालको नगर कोरबा तथा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला गुरु पंडित मोरध्वज वैष्णव जी के होनहार शिष्य फणींद्र दुबे को विगत दिनों 19 अक्टूबर 2024 को उनके विशिष्ट उपलब्धियां के लिए तबला वादन के क्षेत्र में (छत्तीसगढ़ रत्न) का विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया।बिलासपुर के लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित इस सम्मान को देने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमान तोखन साहू जी एवं अति विशिष्ट अतिथियों के द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। होनहार बालक हमारे समस्त द्विज समाज एवं बालको नगर वासियों के लिए गर्व का विषय है। इस कम उम्र में यह प्रतिभावान तबला वादक देश के आनेको राष्ट्रीय स्तर के संगीत समारोह में तबला वादन प्रस्तुत कर सात बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।आशा करते हैं भविष्य में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे द्विज परिवार व बालको नगर के साथ राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे।
फडिंद्र दुबे लोचन – शारदा देवी दुबे के सुपुत्र हैं। वर्तमान में वे एम जी एम विद्यालय बालको में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उनके इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी का उत्साह देखने को मिल रहा है।