चरचा कालरी। नगर पालिका शिवपुर चर्चा के कांग्रेसी सत्ता कार्यकाल में किए गए घटिया गुणवत्ता विहीन निर्माण कर की पोल परत दर परत खुलते जा रही है नगर पालिका शिवपुर चरचा द्वारा छठ घाट से चर्चा पहुंच मार्ग बनाने हेतु लाखों की लागत से नाले में पुलिया निर्माण कार्य का ठेका ठेकेदार विवेक दुबे को दिया गया था किंतु विवेक दुबे के नाम पर अन्य लोगों ने काम किया , ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य के दौरान बेहद घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा था छठ मैया जिनके प्रति श भक्त जनों में अपार श्रद्धा और विश्वास है उनके नाम पर भी क्षेत्र में कतिपय लोगों के द्वारा लूट की जा रही थी जिस पर राजेश सिंह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व अन्य कई भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया गया था और पालिका प्रशासन से मांग की गई थी कि इस घटिया निर्माण कार्य के प्रति किसी प्रकार का भुगतान न किया जाए, घटिया निर्माण के संबंध में पूरी जांच की जाए किंतु नेतराम रत्नेश तत्कालीन पालिका अधिकारी और इंजीनियर के द्वारा सत्ता में काबिज लोगों के कहने पर मनमानी तरीके से कार्य करने दिया गया और मनमाने तरीके से लाखों का भुगतान कर छत्तीसगढ़ शासन को जानबूझकर आर्थिक क्षति पहुंचाई गई घटिया निर्माण के फल स्वरुप दिसंबर 2023 मैं हुई थोड़ी सी बारिश में ही पुलिया के कंक्रीट के नीचे लगी मिट्टी बैठ गई और बेहद पतला कंक्रीट होने की वजह से सडक़ पर जानलेवा गड्ढा हो गया सडक़ के नीचे की मिट्टी बैठ गई और पुलिया में बड़ा सा गड्ढा हो गया इसका समाचार अंबिका वाणी ने 20 दिसंबर 2023 को प्रमुखता से प्रकाशित किया था इसके पश्चात वर्ष 2024 के दिसंबर माह में एक बार और पुलिया बैठ गई इस इस समय पालिका में भाजपा की सत्ता आ चुकी थी नगर पालिका शिवपुर चर्चा में भाजपा के पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा पालिका अधिकारी को अवगत कराते हुए जांच की मांग की गई जिसके फल स्वरुप पालिका अधिकारी द्वारा मामले की लीपा पोती करते हुए मिट्टी और गिट्टी डलवाकर जगह को समतल कर दिया गया और निर्माण कार्य की लीपा पोती कर दी गई किंतु नए वर्ष जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में ही एक बार और सडक़ बैठ गई पलिया में पहले से धसके हुए जगह पर अभी खुदाई की जा रही है इस खुदाई से जरा हटकर पुलिया में पूर्व की ओर फिर से लगभग 3 फीट की चौड़ाई में कंकरीट स्लैब धसकता जा रहा है जिसमें कभी भी जानलेवा दुर्घटना हो सकती है नगर पालिका प्रशासन ना तो घटिया निर्माण की जांच कर रहा है और नहीं किसी प्रकार की कार्यवाही कर रहा है सिर्फ और सिर्फ घटिया निर्माण की लीपापोती में लगा हुआ है जोकी बेहद सोचनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि छत्तीसगढ़ शासन को आर्थिक क्षेत्र पहुंचने वाले जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के प्रति कार्यवाही होनी चाहिए
भाजपा की कार्यशैली पर सवालिया प्रश्न चिन्ह
वर्ष 2023 के दिसंबर माह में भाजपाइयों ने निर्माण कार्य स्थल में जाकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था तब कांग्रेस की सत्ता थी जिसकी वजह से जांच नहीं की गई किंतु अब प्रदेश में भाजपा की सत्ता है और भाजपा के पदाधिकारी निकाय की सत्ता में काबिज है इसके बावजूद जांच ना होना अपने आप में वर्तमान सत्ता की कार्यशैली पर सवालिया प्रश्न चिन्ह है विपक्ष में रहते हुए घटिया निर्माण कार्य की मांग जायज है किंतु सत्ता में रहते हुए इस घटिया निर्माण की जांच न करना और भी संदिग्ध प्रतीत होता है।
जांच कमेटी की मांग की नागरिकों है
भ्रष्टाचार और गुणवत्ता विहीन कार्य से बनी पुलिया लगातार जमीन धसकते जा रही है इसकी जानकारी समस्त जिम्मेदार लोगों को है इसके बावजूद जांच ना करना अपने आप में संदेहास्पद होने के साथ ही इन अधिकारियों की संलिप्त को भी प्रमाणित करता है स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से जांच हुआ कार्यवाही की मांग की है।
घटिया निर्माण कार्य के प्रति ठेकेदार को अवगत कराया गया है और संबंधित ठेकेदार के द्वारा फिर से मरम्मत कार्य किया जा रहा है।
वशिष्ठ ओझा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी, शिवपुर चर्चा
घटिया निर्माण के प्रति उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर जांच की मांग करेंगे पूर्व कार्यकाल में बेहद घटिया निर्माण किए गए हैं जिसकी वजह से ऐसी स्थितियां सामने आ रही हैं।
अरुण जायसवाल
अध्यक्ष नपा शिवपुर चर्चा