नरियरा में महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

जांजगीर। मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम नरियरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। शव पूरी तरह से दिसपोज हो चुका है। पड़ोस के लोगों को महिला के घर से जब बदबू आई तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मंगलवार की सुबह शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पामगढ़ के सामुदायिक भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच आगे बढ़ेगी। फिलहाल महिला के सिर में गंभीर चोट के निशान है इससे हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस के मुताबिक भगवती बाई पटेल पति तिरिथराम पटेल अपने घर में अकेली रहती थी। दशहरा की रात तक सबकुछ ठीक था। लेकिन बीते दो दिनों से महिला के घर में हलचल नहीं हो रहा था। पड़ोस के लोगों को कुछ असहनीय सड़ांध बदबू आ रही थी। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मंगलवार की सुबह महिला के घर को खुलवाई तो महिला का सड़ा हुआ शव मिला। पास में ईंट भी रखे हुए थे। इससे महिला के सिर में ईंट से वार कर हत्या की आशंका जताई जा रही। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहले तो पोस्टमार्टम कराया। फिर शव को परिजनों को सौंप दिया है। पति व दो बेटे जेल में हैं
महिला भगवती बाई पटेल के पति तिरिथ राम पटेल व उनके दो बेटे हत्या के आरोप में जेल में हैं। तिरिथराम पटेल ने जमीन विवाद को लेकर धरमलाल राठौर उर्फ सिवनिहा की हत्या कर दी थी। हत्या के आरोप में तिरिथराम पटेल व उनके दो बेटे जेल में निरूद्ध हैं। पुलिस इस मामले को जोडक़र जांच में जुटी है। आशंका यह भी है कि कहीं बदले की भावना को लेकर कहीं महिला की हत्या तो नहीं की गई है।

RO No. 13467/10